पी डी इन्टर कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य के निधन पर शोक
रेवती (बलिया) पी डी इन्टर कालेज गायघाट के पूर्व प्रधानाचार्य डा. शत्रुघ्न पांडेय (85) वर्ष के निधन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य के डी. डी. मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित एक शोक सभा में उनके कृतित्व व व्यक्तित्व की चर्चा करते हुए श्रद्धाजंलि दी गई। प्रधानाचार्य श्री मिश्र ने कहा कि स्व. डा. पांडेय उत्कृष्ट विचारक, बुद्धजीवी, आशु कवि के साथ बलिया हिंदी प्रचारिणी सभा से जुड़े रहे हैं। स्व. डा. पांडेय जी का वाराणसी के एपेक्स हास्पिटल में इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान 30 जून को उनका निधन हो गया। एक जुलाई को बलिया में उनका दाह संस्कार संपन्न हुआ। शोक सभा के दौरान समीर कुमार पांडेय, अरूण पाठक, आशुतोष सिंह, रणधीर सिंह सिंह, ज्ञान प्रकाश भारती, रंजीत ओझा सहित समस्त अध्यापक व शिक्षणेत्तर कर्मी मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments