Ballia big breaking : सरयु नदी में जबरदस्त उफान,बढ़ते जलस्तर ने मचाई भयंकर तबाही, एनएच 31 यूपी की सीमा स्थित बैरिया मांझी मार्ग रोड चांद दियर पुलिस चौकी के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क हुआ ध्वस्त
Ballia big breaking
सरयु नदी में जबरदस्त उफान,बढ़ते जलस्तर ने मचाई भयंकर तबाही-
एनएच 31 यूपी की सीमा स्थित बैरिया मांझी मार्ग रोड चांद दियर पुलिस चौकी के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क हुआ ध्वस्त-
लगभग एक सौ मीटर की लम्बाई में मुख्य मार्ग सरयु में विलीन हो चुकी है-
यूपी- बिहार का मुख्य सड़क सम्पर्क ध्वस्त हजारों लोग दहशत में -
जनता में आक्रोश आवागमन बंद
सैकड़ों वाहन पुलिस चौकी के आस- पास दोनों तरफ लम्बी कतारो में लगी ,
चांद दियर गाँव एवं घर में अचानक पानी देख लोगों में दहशत अफरा तफरी मचा हड़कंप लोगों में
बैरिया मांझी राष्ट्रीय मार्ग NH 31अचानक टूटने की सूचना पर अल्ला अधिकारी मौके पर पहुंचे-
साथ ही साथ NDRF के टीम भी मौके पर पहुंच गई, पानी में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है।
मुख्य मार्ग अचानक ध्वस्त होने से अधिकारी कर्मचारियों के हाथ पांव फूले
बताया जा रहा है पहली बार NH 31 टूटा है। लोगों ने मुख्य सड़क तथा रेलवे लाइन पर लिया शरण-
By- Dhiraj Singh
No comments