पूर्व मनोनीत सभासद व स्वयंसेवक प्रभुनाथ उपाध्याय का निधन, शोक
मनियर, बलिया । आदर्श नगर पंचायत मनियर के पूर्व मनोनीत सभासद व राष्ट्रीय स्वयंसेवक प्रभुनाथ उपाध्याय 62 वर्ष निवासी मनियर पूरब टोला, थाना मनियर, जनपद बलिया का हृदय गति रुकने से मौत हो गई। बुधवार की सुबह उनके सीने में दर्द हुआ। परिजन लेकर जिला अस्पताल बलिया पहुंचे ।वहां से उन्हें बी एच यू लिए रेफर कर दिया गया लेकिन बेहतर इलाज हेतु परिजन पी जी आई लेकर जा रहे थे कि रास्ते में उनका निधन हो गया ।उनके निधन का समाचार मिलते ही दरवाजे पर सांत्वना देने वालों का तांता लगा रहा। पूर्व मंत्री व नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी के अनुज लाल बच्चन यादव ,भाजपा नेता देवेंद्र नाथ त्रिपाठी, नगर अध्यक्ष समाजवादी पार्टी शिवनारायण राय ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मनियर गोपाल सोनी, पिंटू सिंह, नसीम भाई ,मोनू पांडेय, टुनटुन सिंह सहित आदि लोग पहुंच कर सांत्वना दिए ।मुखाग्नि उनके पुत्र प्रद्युम्न कुमार उपाध्याय ने दिया।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments