पत्रकार को पितृशोक, कलमकारों ने जताई संवेदना
बैरिया /बलिया | क्षेत्र के सिताब दियरा देवदत्त के टोला निवासी पत्रकार संजय पाण्डेय के पिता रामेश्वर नाथ पाण्डेय उम्र 80 वर्ष का निधन गुरुवार को कोलकाता मे हो गया है।कुछ समय से बीमार चल रहे थे उनका इलाज कोलकाता मे चल रहा था ।कलकत्ता पुलिस से सेवानिवृत्त होने के पश्चात पैतृक गांव व कोलकाता दोनों जगह निवास करते थे।उनका अंतिम संस्कार कोलकाता के कालीघाट मे हुआ ।
उनके छः पुत्रो मे तीसरे पुत्र घनश्याम पाण्डेय ने मुखाग्नि दिया ।सूचना पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएसन के बैरिया अध्यक्ष सुधीर सिंह, शिवदयाल पाण्डेय मनन, विश्वनाथ तिवारी, सुधाकर शर्मा, कन्हैया तिवारी, गुप्तेश्वर पाठक, मुखिया जी, अरविन्द पाठक, विद्याभूषण चौबे, श्रीमन तिवारी, आनन्द मोहन मिश्र, सत्येन्द्र पाण्डेय आदि पत्रकारों ने बैरिया में बैठक कर शोक प्रकट किया।
रिपोर्ट सुधीर सिंह
उनके छः पुत्रो मे तीसरे पुत्र घनश्याम पाण्डेय ने मुखाग्नि दिया ।सूचना पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएसन के बैरिया अध्यक्ष सुधीर सिंह, शिवदयाल पाण्डेय मनन, विश्वनाथ तिवारी, सुधाकर शर्मा, कन्हैया तिवारी, गुप्तेश्वर पाठक, मुखिया जी, अरविन्द पाठक, विद्याभूषण चौबे, श्रीमन तिवारी, आनन्द मोहन मिश्र, सत्येन्द्र पाण्डेय आदि पत्रकारों ने बैरिया में बैठक कर शोक प्रकट किया।
रिपोर्ट सुधीर सिंह
No comments