Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

अज्ञात महिला का शव मिला, सनसनी


रेवती (बलिया)। स्थानीय थाना अंतर्गत गायघाट मौजा में रेल्वे स्टेशन से कंचनपुर जाने वाले कच्चे संपर्क मार्ग पर एक ईट भट्टा से पहले स्थित पुलिया के नीचे (65 वर्षीय) एक अज्ञात वृढ महिला का शव बुधवार की देर सायं मिला । मौके पर पहुंची पुलिस ने आस पास के लोगों से महिला के संबंध में पूछताछ की । शव की शिनाख्त नही होने पर आवश्यक पंचनामा के साथ पोस्टमार्टम हेतू बलिया भेज दिया गया ।
उक्त पुलिया के नीचे शव पर किसी राहगीर की नजर पड़ते ही उसने शोर मचाया । लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी । मृतक महिला नारंगी रंग की पेटीकोट तथा चेकदार शाल ओढ़े हुए थी  ।

रिपोर्ट अनिल केसरी

No comments