चारदीवारी कूदकर घर में घुसे चोर, खंगाला
सुखपुरा(बलिया) । थाना क्षेत्र के तपनी गांव में मंगलवार की रात चोर पीछे की चाहरदीवारी फांद कर घर में रखा नगदी समेत लाखों रुपये के जेवरात,कपड़ा लेकर चले गए।सौ मीटर दूर ताल में सात ब्रिफकेस टूटे हुए मिले।पिड़ीत सुनील कुमार सिंह पुत्र जगदयाल सिंह ने इसकी लिखित शिकायत सुखपुरा पुलिस से की है।पीड़ित के अनुसार घर की महिला सदस्य अपने मायके गई थी।बुजुर्ग पिता जी घर के बाहर तथा वह छत पर सोया हुआ था।रात में पीछे की चाहरदीवारी फांद कर चोर आंगन मे उतर गए।तीन कमरो में रखा गया अड़तीस हजार नगद,दो झुमका,एक हार,चार सोने की चूड़ी,छ अंगुठी,तीन सिकड़ी, दो मंगटीका, दो नथिया व फूल के बर्तन समेत कीमती कपड़ा अपने साथ लेते गए।घर से लगभग सौ मीटर दूर ताल में सात टूटे हुए ब्रिफकेस मिले।इसकी सूचना पीड़ित ने सुखपुरा पुलिस को दे दिया।मौके पर पहुंच पुलिस जांच में जुट गई है।क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनाओं से आम लोगों में दहशत है। बीते दिनों हुई चोरियों का खुलासा पुलिस नहीं कर पाई।रात में पुलिस गस्त भी लगभग बंद सा ही है। कुछ यही कारण है जिससे क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं।लोगों ने इसके तरफ पुलिस अधीक्षक का ध्यान आकर्षित किया है।
रिपोर्ट डॉक्टर विनय कुमार सिंह
No comments