द होराइजन स्कूल में छात्र-छात्राओं ने रन फार स्वदेशी रैली निकालकर दिया आत्मनिर्भर भारत का संदेश
गड़वार(बलिया) जनपद के प्रतिष्ठित विद्यालयों में शुमार द होराइजन स्कूल त्रिकालपुर,गड़वार में बुधवार को छात्र-छात्राओं ने रन फार स्वदेशी संकल्प को जन-जन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी निभाई। स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक आनंद सिंह व प्रधानाचार्य एस.सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। छात्र-छात्राओं ने विद्यालय परिसर और आसपास के इलाकों में जागरूकता रैली निकालकर स्वदेशी अपनाओ-देश बचाओ और आत्मनिर्भर भारत बनाओ जैसे प्रभावी नारे लगाए। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक आनंद सिंह ने कहा कि रन फार स्वदेशी केवल दौड़ नहीं बल्कि सामाजिक चेतना जगाने का अभियान है। प्रधानाचार्य एस.सिंह ने बताया कि स्वदेशी वस्तुएं अपनाने से न सिर्फ घरेलू उत्पादन व आय बढ़ती है बल्कि राष्ट्रीय एकता,टीम भावना और आर्थिक मजबूती भी मिलती है। कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माला पुष्प चढ़ाकर किया गया। मुख्य अतिथि का स्वागत प्रधानाचार्य ने बुके देकर किया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र- छात्राओं व शिक्षक-शिक्षिकाओं ने स्वदेशी अपनाने के लिए संकल्प लिया।
रिपोर्ट : डी.पाण्डेय



No comments