एनसीसी कैडेटों के साथ प्रबुद्ध वर्ग ने किया योग
रेवती (बलिया)। 93 वीं यूपी बटालियन एन सी सी बलिया इकाई शाखा पी डी ईन्टर कालेज पचरूखा गायघाट के छात्र सैनिकों ने कालेज के मैदान में अन्य नवजवानों तथा प्रबुद्ध नागरिकों के साथ उल्लास पूर्वक योग दिवस मनाया गया ।
इस अवसर पर योग के बहुआयामी लाभ की प्रधान प्रतिनिधि विजय प्रताप सिंह, रिटार्यड उप कप्तान दशरथ पांडेय,हरिशंकर पांडेय आदि ने विस्तार से चर्चा की । योग प्रशिक्षण के रूप में मेजर धनंन्जय सिंह ने छात्र सैनिकों को बढ़ चढ़ कर सहभागिता के लिए शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर हवलदार अमित प्रसाद,दीपक यादव,रवि सिंह,राजेश पासवान,शशिभूषण,अनुप यादव आदि मौजूद रहें ।
रिपोर्ट अनिल केसरी
No comments