बाइक के धक्के से युवक जख्मी
सिकन्दरपुर(बलिया) । बिल्थरारोड मार्ग पर बजाज एजेंसी के सामने गुरुवार को सड़क पार करते समय बाइक की चपेट में आ कर 33 वर्षीय युवक बुरी तरह से घायल हो गया।घायल का इलाज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।
नगर के मोहल्ला भिखपुरा निवासी उमेश चौहान पुत्र स्व.रामजी चौहान बिल्थरारोड मार्ग पर बजाज एजेंसी के समीप भाड़े पर बल्ली पट रा का कारोबार करते हैं।गुरुवार को दोपहर में उमेश चौहान किसी कार्यवश दूसरी तरफ जाने के लिए सड़क पार कर रहे थे।उसी दौरान बस स्टेशन चौराहा की तरफ से आ रही एक बाइक चपेट में वह आ गया। जिससे सड़क पर गिर कर वह बुरी तरह से घायल हो गया।दुर्घटना के बाद मौके पर इकट्ठा लोगों ने उमेश को इलाज हेतु तत्काल स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।जहां उसका इलाज चल रहा है।
By-Sk Sharma


No comments