Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सड़क पर उतरे एसपी, पढ़ाया यातायात का पाठ


गड़वार(बलिया)। पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ शुक्रवार की शाम गड़वार त्रिकालपुर तिराहे से थाना चौराहे तक पुलिस बल के साथ रुट मार्च किये। इस दौरान पटरी दुकानदारों , ठेला, खोमचा वालों और दुपहिया वाहन चालकों को प्रेमपूर्वक समझाकर यातायात नियमों की जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक गड़वार बाजार में स्थानीय थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नागेश उपाध्याय व पुलिस बल के साथ गड़वार के विभिन्न मार्गों का चक्रमण कर जाम की समस्या के निराकरण हेतू ठेले,खोमचे वालों को सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में समझाये।वहीँ दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट से सुरक्षा व उसकी उपयोगिता के बाबत जानकारी दी।उन्होंने बाजारवासियों से यातायात नियमों का पालन करते हुए शांति माहौल में कारोबार करने का सलाह दिया।दुपहिया चालकों को भी सड़क पर कही भी गाड़ी खड़ी न करने की हिदायत देते हुए इससे होने वाले जाम,दुर्घटना के बाबत अवगत कराया।

रिपोर्ट प्रशांत कुमार अम्बुज

No comments