Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पैसे के लेन देन में चटकी लाठियां, महिला समेत आधा दर्जन जख्मी


सुखपुरा(बलिया)। थाना क्षेत्र के बिलारी गांव में आपसी लेनदेन को लेकर दो समूदाय के लोग आमने सामने आ गए।जिसमें जमकर लाठी- डंडे और ईंट-पत्थर चले।इसमे दोनों पक्ष के आधा दर्जन लोग घायल हो गए।मंगलवार को लगभग 3 बजे बिलारी गांव में समूह की बैठक हो रही थी।इसमे यादव समूदाय की एक महिला पर अन्य महिलाओं ने आरोप लगाया कि वह कई लोगों से पैसा बरगला कर ले चुकी है।इसी में तू-तू,मै-मै होने लगा।जब इस बात की जानकारी दोनों पक्ष के पुरुषों को हुई तो दोनों पक्ष हाथ में लाठी डंडे लेकर आमने सामने हो गए।जमकर मार पीट हो गई।इसकी सूचना किसी ने सौ नम्बर पुलिस को दिया कि वहां पर हिन्दू-मुस्लिम दंगा हो गया है यह सुनकर पुलिस के कान खड़े ह़ो गए।मौके पर तत्काल क्षेत्राधिकारी अरुण सिंह सहित फेफना,गड़वार, चितबड़ागांव,सुखपुरा,बांसडीहरोड थाना की फोर्स पहुंच गई।पुलिस फोर्स के पहुंचने के पहले ही मारपीट खत्म हो चुकी थी।पुलिस ने घायलों को  इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेजवाया।घायलों में एक ही पक्ष से ज्यादातर लोग शामिल हैं जिसमें इसहाक(60),नूरजहां(55),इरशाद(50),मुमताज(65),कुंदन(60),इरफान(16) और कमाल पाशा(40) मुख्य रूप से शामिल हैं।इसमें शुरू के 5 घायलों की चिकित्सा जिला चिकित्सालय में चल रही है।पुलिस के छापे के दौरान यादव वर्ग के लोगों के घर खाली मिले।महिलाओं सहित पुरुषों का घर में या गांव में कहीं अता पता नहीं चला।वैसे पुलिस आरोपियों को तलाशने में लगी है


रिपोर्ट डॉक्टर विनय कुमार सिंह

No comments