Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

77 वे गणतंत्र दिवस पर याद किए गए शहीद अमित तिवारी

 





दुबहर, बलिया : थाना क्षेत्र के अंतर्गत किशनीपुर प्राथमिक विद्यालय पर सर्वप्रथम  शाहिद अमित तिवारी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के उपरांत 77 गणतंत्र दिवस पर विद्यालय परिसर में अनेक कार्यक्रम किया गया उसमें विभिन्न वक्ताओं द्वारा अलग-अलग तरीके से प्रकाश डाला गया उसी क्रम में

शहीद अमित तिवारी के पिता पंडित शोकहरण तिवारी ने कहा कि हमारे देश के क्रांतिकारियों ने अपने जान को निछावर करते हुए हमें अंग्रेजी हुकूमतों से निजात दिलाई उसे भूल नहीं जा सकता है।



अगली कड़ी में प्रधान प्रतिनिधि अमित दुबे ने कहा कि आज जो भी हम सुख चैन से जी रहे हैं वह सभी मंगल पांडेय, भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस, लाला लाजपत राय, चंद्रशेखर आजाद, तात्या टोपे, जैसे सैकड़ो क्रांतिकारी की देन है जो आज हम अमन चैन से जी रहे हैं नहीं तो हम आज अंग्रेजों के अधीन होते हैं। 

उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों की बलिदानी को नहीं भूलना है और देश हित के लिए हमें हमेशा समर्पित रहना है। इस मौके पर नीलम देवी , नंदलाल यादव,शोभा आदि लोग मौजूद रहे।



त्रयम्बक पांडेय गांधी

No comments