Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बारिश में धराशाई हुआ कच्चा मकान, वृद्ध घायल

दुबहर/बलिया । क्षेत्र के नगवा गांव में सोमवार के दिन हुई भारी बरसात में मकान के कच्ची दीवार गिरने से मोतीलाल पासवान बुरी तरह घायल हो गए । जिन्हें ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विमल पाठक ने ग्रामीणों के सहयोग से तुरंत जिला चिकित्सालय पहुंचा कर उनका इलाज शुरू कराया । ज्ञात हो कि नगवा पासवान बस्ती में मोतीलाल पासवान कच्चे की दीवाल पर टिन का सेड रखकर बरसों से उस में रह रहे थे। वहीं रविवार सोमवार से हो रही भीषण बारिश में उनकी दीवाल गिर गई और वह उसी में दब गए ।  इसकी सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान पति विमल पाठक तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्हें निजी वाहन से जिला चिकित्सालय भेज कर उनका विधिवत उपचार करवाया । मोती लाल पासवान का इलाज अभी भी  चिकित्सालय में चल रहा है ।उधर नगवा गांव में मंगलवार के दिन हुई भारी बरसात के चलते बाढ़ की सुरक्षा के लिए गांव के बाहर बनाए गए रिंग बंधे के धस जाने के कारण कुछ देर तक आवागमन बाधित रहा जिसके चलते सड़क के किनारे से पानी टंकी का गया पाइप भी क्षतिग्रस्त हो गया जिससे पानी की आपूर्ति नहीं हो सकी ।

रिपोर्ट शिव जी गुप्ता

No comments