Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मां के नौवें रुप के पूजन को उमड़े भक्त



रसड़ा (बलिया) शारदीय नवरात्रि  मां दुर्गा के नौव स्वरुपों मे नवरात्रि के नौवे दिन नवां स्वरुप सिद्धिदात्रि  के नौवे दिन सम्मापन्न दिवस के दिन नगर के सभी पंडालों व मंदिरों मे सुबह से ही श्रद्धालुओ भक्तों से उमड़ी भीड़ पुजन अर्चन दर्शन व मां के  जयकारा से  समूचा नगर  गुजंयमान भक्तमय हो गया।शिवम् गली स्थित शिवमंदिर के दुर्गा मंदिर पर नवरात्र के प्रथम दिवस से नौव दिन विद्ववान पंडित राकेश जी द्वारा विधिवत पाठ पुजन अर्चन किया जाता है नवें दिन हवन पुजन के पश्चात कुवारी कन्याओं को भोजन कराया गया जिसे सुबह से ही भक्तो का पुजा दर्शन के लिए मां की कृपा बनी रहे की कामना की।





नव दुर्गा नवें स्वरुप सिद्धिदात्रि के दर्शन कर नगर क्षेत्र आस पास व ग्रमीणक्षेत्रों से आए दर्शनार्थियों से बाजार भर गया था  वहीं दशहरा मेला रामनवमी के मेला देखने आए लोगों से नगर में चहल पहल रहा । देर रात्रि मां का दर्शन व मेला देखने वालों की ताता लगा रही। रामनवमी मेला व नव रात्र से मेले में तमाम चाट समोसा खजला जलेबी  पकौडी खिलौने तरह तरह के दुकाने सजी रही वहीं उसके अलावा बाजार में चाट छोला समोसा  मिठाई खजला खजुली जलेबी खेल खिलौने की दुकानों पर खरीदारी करने वाले का ताता लगा रहा इस बार के नवरात्र  वर्षा के  शुरुआती दौर मे वारिस और अनतिम दौर में वारिस से रसड़ा के ग्रामीण क्षेत्र में बारिश का पानी से बाढ़ में डूब गया था। लेकिन उसके वावजुद मां की भक्ती व श्रद्धालुओं के भक्ती दर्शन में कमी नही आया।

नव रात्र पर्व पर स्टेशन रोड शिवम् गली स्टेशन गांधी मार्ग छितौनी , मुन्सफी स्थित हास्पिटल ठाकुर बाड़ी नाथ बाबा तिराहा गुलाब चन्द का हाता ब्रह्मस्थान गुदरी बाजार  स्टेशन रोड स्थित सीता राम गली कोटवारी मोड़ उत्तर पट्टी आदि नगर क्षेत्र में दुर्गा पण्डालों में दर्शन के लिए भक्तो की भीड़ लगी रही लोग पुजन अर्चन मां का दर्शन के पश्चात प्रसाद लेकर लौटते व अपने घरों गन्तव्य स्थान के लिए जाते देखा गया ।


By-Pintu Singh

No comments