Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

अधूरा नाली निर्माण से लोगों में आक्रोश



रतसर (बलिया) । विकास खण्ड गड़वार क्षेत्र के जनऊपुर गांव में तीन माह पूर्व शुरू किए गए नाली निर्माण कार्य को आधा -अधूरा कर छोड़ दिए जाने से ग्रामीणों में घोर असंतोष व्याप्त है।
 तीन माह पूर्व ग्राम प्रधान द्वारा गांव के बीच 30 मीटर नाली निर्माण कर ढकने का कार्य शुरू किया गया था। लेकिन 30 मीटर नाली निर्माण कराने में तीन माह गुजर गए और नाली निर्माण पूर्ण नही हुआ।निर्माण कार्य आधा अधूरा होने से लोगों लोगों में प्रधान के प्रति गहरी नाराजगी है। दूसरी तरफ खुले नाली में गन्दा पानी जमा होने के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ गया है वहीं दुर्गन्ध फैलने के कारण अनेक प्रकार की बीमारियों के फैलने का डर लोगों को सताने लगा है। सबसे बड़ी समस्या उस क्षेत्र के दर्जनों घरों का पानी घरो में जमा है साथ ही महिलाएं एवं छोटे बच्चे रोज नाली में गिरकर घायल हो रहे है Iइस बावत गांव के राजदेव पाण्डेय, रोहित कुमार, अच्छे लाल गुप्ता, अभय पाण्डेय ने बताया कि बार-बार ग्राम प्रधान एवं सचिव को अपनी समस्या बताने के बाद भी कोई कार्यवाही नही होने से आक्रोश फैलता जा रहा है I नाली निर्माण को अधूरा छोड़े जाने के बारे में सचिव राजनाथ यादव ने बताया कि अभी स्थानानान्तरण हो कर हम आए है दो सप्ताह के अन्दर नाली निर्माण का काम पूरा कर ढक्कन लगा दिया जाएगा।



रिपोर्ट : धनेश पांडेय

No comments