Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

विधायक संजय यादव ने प्रकाश कंस्ट्रक्शन इंटरलॉकिंग सीमेंट उद्योग का किया उदघाटन




बलिया । सिकन्दरपुर क्षेत्र के नहिलापार डकिनगंज में रविवार को क्षेत्रीय विधायक संजय यादव ने प्रकाश कंस्ट्रक्शन इंटरलॉकिंग सीमेंट उद्योग का फीता काटकर ससमारोह उद्घाटन किया। मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि गांव में इस प्रकार के प्लांट खुल जाने से एक साथ कई समस्याओं का समाधान होगा। आसपास के लोगों को बेरोजगारी की समस्या से निजात मिलेगी। वहीं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सीमेंट ईंट के लिए दूर-दूर नहीं भटकना पड़ेगा।



 कहा कि चाहे वह प्रदेश सरकार व केंद्र की सरकार हो उद्योग धंधों को बढ़ावा देने के लिए हर प्रकार से सहयोग करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। प्रोपराइटर हरिन्द्र यादव ने विधायक को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि हमारे विधायक जी के प्रेरणा से ही संभव हो सका है कि ग्रामीण क्षेत्र में इस प्रकार के प्लांट का उद्घाटन किया जा रहा है। कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों को देखते हुए उन्होंने इस प्रकार के उद्योग को खोला है। इस दौरान मोहन गुप्ता, अंजनी यादव, राजेंद्र सिंह, अजीत राय, रमाशंकर वर्मा, शशि दुबे, मनोज सिंह, रामनाथ यादव, शेरू आदि मौजूद रहे। अंत में ओम प्रकाश यादव ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।



रिपोर्ट : सन्तोष शर्मा

No comments