निपुण भारत मिशन के तहत बीआरसी कार्यालय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
मनियर, बलिया । निपुण भारत मिशन के ब्लॉक स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन बुधवार को बीआरसी कार्यालय मनियर के प्रांगण में हमारा आंगन हमारे बच्चे का ब्लांक स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि सीडीपीओ मनियर शालिनी श्रीवास्तव व बीईओ सुरेन्द्र यादव ने मां सरस्वती के तैल्य चित्र पर द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा व बाल पुष्टाहार विभाग के आपसी समन्वय स्थापित करते हुए जन समुदाय को जागृत करने पर जोर दिया। निपुण भारत, राष्ट्रीय शिक्षा नीति, बाल वाटिका, विद्यालय रेडिनेंस, माता उन्मुखीकरण पर वक्ताओं ने विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर संचालक विद्यासागर मिश्रा, सुनील कुमार शर्मा, एआरपी कुंदन सिंह, नियाज़ अहमद, तनवीर, भावानंद शर्मा, संजय वर्मा, अख्तरी वेगम, सपना, सीमा, अंजू सिंह आदि रही।
मनु तिवारी


No comments