बंदर के कांटने से बालक घायल
रेवती (बलिया) नगर पंचायत रेवती के वार्ड नंबर 13 चुड़िहार मुहल्लें में सोमवार की सुबह बंदर के कांटने से राकेश ततवा का 12 वर्षीय बालक बजरंगी घायल हो गया।
बजरंगी अपने घर के दो मंजिलें छत पर खेल रहा था। अचानक कही से एक बूढ़ा बंदर छत पर आ गया। बंदर देख कर वह चिल्लाया तब तक बंदर ने उसके बाये पैर पर घुटने से नीचे दो जगह कांट कर भाग गया। स्वजनों द्वारा उसे नजदीक के निजि चिकित्सक के यहां उपचार कराया गया। नगर में छः माह के अंदर बंदरों द्वारा आधा दर्जन लोगों को कांट कर घायल किया जा चुका है।
पुनीत केशरी


No comments