Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

अजीबोगरीब : छह फेरों तक खाई साथ जीने मरने की कसमें, सातवें में तोड़ा रिश्ता



लखनऊ । कानपुर के सचेंडी इलाके में विवाह के दौरान हुई एक लोमहर्षक घटना ने घरातियों और बारातियों में खलबली मचा दी।  हुआ कुछ यूं कि एक दुल्हन दूल्हे के साथ विवाह के मंडप  में छह फेरे लेने के बाद सातवां फेरा  लेने से मना करते हुए शादी से इंकार कर दिया। यह देख वधू पक्ष में खलबली मच गई। बावजूद इसके दुल्हन ने घूंघट उठाकर साफ कहा कि लड़का बहुत काला है। उम्र में भी बड़ा है। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन, दुल्हन शादी नहीं करने की बात पर अड़ी रही। बाद में शादी में वर-वधू पक्ष के बीच हुए खर्च और सामान को लौटने का समझौता कराया गया। इसके बाद बारात बैंरग लौट गई। 

बिठूर के नारामऊ गांव के एक युवक की शादी सचेंडी इलाके के छीतेपुर गांव में तय हुई थी। शनिवार रात बारात लड़की के दरवाजे पहुंची। यहां बारातियों का स्वागत किया गया।  इसके बाद मंडप के नीचे सात फेरों की रस्म चल रही थी। घर के आंगन में दोनों पक्ष के लोग बैठे थे। लेकिन, दुल्हन दूल्हे के साथ छह फेरे लेने के बाद रुक गई और सातवां फेरा लेने से इंकार कर दिया। दुल्हन से पूछा गया कि सातवां फेरा नहीं लेने की वजह क्या है? उसने कहा कि मुझे यह शादी नहीं करनी है। इतना कहते हुए वह शादी का मंडप छोड़ कर चली गई।


डेस्क

No comments