Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 1000 ग्रामीणों की हुई जांच व उपचार


रेवती (बलिया) नौरंगा ग्राम पंचायत अंतर्गत भुवालछपरा स्थित फेकू बाबा मंदिर प्रांगण में शनिवार को ‘स्वस्थ जीवन एक्सप्रेस’ के तहत आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ डा. रजनीश सिंह, डा. सौरभ सिंह, डां पंकज कुमार, डा. अब्दुल आदि द्वारा 1000 हजार मरिजों की जांच व उपचार के साथ दवा वितरित किया गया। नेत्र रोग से प्रभावित 400 लोगों में चश्मा वितरित किया गया। सुबह 10 बजे से 4 बजे तक चले स्वास्थ्य शिविर में ग्रामीणों की काफी भीड़ बनी रहीं। इस शिविर का आयोजन निर्भय नारायण सिंह आईआरटीएस रेल मंत्रालय भारत सरकार की पहल पर हुआ। अपने संबोधन में निर्भय नारायण सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजनों से गरीब, असहाय,तथा जरूरत मंद लोगों को काफी राहत मिलती है। इस दौरान मंगल ठाकुर, अभिषेक सिंह,भोला शाह, रोहित पांडेय, नीरज राम,जितन बारी आदि लोग मौजूद रहे।


पुनीत केशरी

No comments