Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जाने ! शराब का पैसा मांगने पर सेल्समैन से मारपीट शराब की दुकान में तोड़फोड़



चिलकहर(बलिया) । शुक्रवार की दोपहर मे गड़वार थाना क्षेत्र के चोगड़ा स्थित सरकारी शराब के सेल्समैन को शराब का पैसा मांगने पर बलेसरा निवासी युवको ने मारा पीटकर दुकान मे तोड़ फोड़ भी की व बाजार मे खुलेआम सड़क पर आतंक मचाकर रख दिया।बवाल की सूचना पर पंहुची पुलिस ने लाठी भांजकर बवालियों को खदेड़ा तब जाकर मामला शांत हुआ। 
              

बलेसरा निवासी युवक अतुल सिंह,रानू सिंह व चंदन सिंह तीन युवक चोगडा बाजार स्थित शराब की दुकान पर पहुचकर शराब खरीदा पैसे के लेन देन मे सेल्समैन नमोनारायण सिंह के साथ मार पीट होने लगी बचाव मे अन्य दुकानदार आ गये तो बवाली युवक हिंसक हो गये इधर किसी ने गडवार पुलिस को फोन कर दिया रामगोपाल त्यागी मय फोर्स पहुचकर लाठी भांजकर स्थिति को संभाला वही भीड़ मे बवाली भी खिसक लिये ।वही बवालियो के आतंक से चोगडा बाजार मे अफरा तफरी का माहौल बना रहा।सेल्समैन की तहरीर पर पुलिस आरोपियो की तलाश कर रही है।
                       

रिपोर्ट : संजय पान्डेय

No comments