Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बच्चों को दी गई यातायात की जानकारी


बांसडीह,बलिया । यातायात माह के तहत जनपद के याता यात प्रभारी सुरेश चंद्र द्विवेदी द्वारा बांसडीह स्थित द्वारिका प्रसाद सिन्हा महिला महा विद्यालय में स्काउट व विद्यालय के बच्चों को यातायात के नियमों को विस्तार से बताते हुए बताया की जिस आप तरह से कालेज व परिवार  के नियमां को आप पालन करते है।ठीक उसी तरह से अगर आप यातायात के नियमों का पालन करेंगे तो भविष्य में वाहन चलते समय होने वाली बड़ी से बड़ी दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है।जब भी आप वाहन का प्रयोग करे तो सीट बेल्ट व हेलमेट के साथ ही यातायात के नियमां का पालन जरूर करे।


कार्यक्रम के दौरान सपत दिलाई गई कि 18, वर्ष के कम  उम्र के बच्चे वाहन न चलाये।यातायात के नियमों की जानकारी रैली निकाल कर नगर भ्रमण करते हुए कचहरी चौराहे तक लाया गया।रैली के दौरान जो भी वाहन चालक हैलमेट पहने मिला उसके गुलाब का फूल देकर सम्मान किया गया।इस मौके पर विद्यालय प्राचार्य बदरे आलम, प्रबन्धक अभिषेक आनंद सिन्हा, मनोज चौबे,मंटू बाबा राजू सिंह ,रिशु सिंह, पिंटू मिश्रा आदि रहे।



रिपोर्ट : के के पांडेय

No comments