Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

कैसे ​हो कुपोषण से बचाव,सुझाया उपाय



बलिया । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से ददरी मेला में लगाये गये जागरूकता शिविर में लोगो को जागरूक करने सोमवार को न्यायधीश पहुँचे । उन्होंने कई विषयों पर मेलार्थियों को जागरूक किया ।
प्राधिकरण की सचिव रिचा वर्मा ने कुपोषण पर जागरूक करते हुए कहा कि किसी भी गरीब व्यक्ति को कुपोषण की बीमारी न हो इसके लिये सभी को प्रयास करना चाहिये ।उन्होंने कहा कि गरीबो के लिये शासन की ओर से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से सस्ता राशन उपलब्ध कराया जा रहा है । सभी का दायित्य है यदि कोई गरीब व्यक्ति इससे वंचित तो उसको इसका लाभ दिलवाए । इस कोशिश से किसी को कुपोषण का शिकार होने से बचाया जा सकता है । शिविर में आकर जानकारी लेने वालों को श्रीमती वर्मा कई विषयों पर जानकारी देकर सम्बन्धितों को संतुष्ट किया ।
सिविल जज जूनियर डिवीजन एफटीसी अरुण कुमार गुप्ता व सिविल जज  जू0डी0 अभिनाश  कुमार मिश्रा ने श्रम विभाग के साथ ही कई योजनाओं के बारे में जानकारी दी । 
योजनाओ से सम्बंधित पम्पलेट का वितरण भी मेला क्षेत्र में किया गया ।
दीवानी न्यायालय में  14 दिसम्बर को लग रहे राष्ट्रीय लोक की जनकारी दी ।




रिपोर्ट : अजित ओझा

No comments