Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पुलिस में उपनिरीक्षक व प्लाटून कमांडर के लिए निकली बंपर भर्ती



जयपुर। राजस्थान पुलिस ने खेल कोटा के अंतर्गत उप निरीक्षक/प्लाटून कमांडर के 68 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करते हुए योग्य अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। एक से अधिक खेल/इवेंट में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को अलग-अलग शुल्क के साथ पृथक-पृथक आवेदन करना होगा। परीक्षा शुल्क के संबंध में किसी भी तरह की जानकारी के लिए आवेदन 0294-3057541 पर संपर्क कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि- 7 जनवरी 2020
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि- 6 फरवरी 2020

खेल कोटा में भर्ती हेतु रिक्त पद
उप निरीक्षक (एपी)61उप निरीक्षक (आईबी)04प्लाटून कमांडर (आरएसी)02उप निरीक्षक (एमबीसी)01कुल पद68

आवेदन शुल्क राशि
अनारक्षित वर्ग400 रुएससी/एसटी/पूर्व सैनिक350 रुराजस्थान के मूल निवासी सामान्य, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी/एमबीसी वर्ग के वे अभ्यर्थी जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय 2.5 लाख से कम है के लिए 350 रु

शैक्षणिक योग्यता
स्नातक की डिग्री या समकक्ष डिग्री के साथ राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान होना आवश्यक
आयुसीमा
वर्ग
 न्यूनतम आयु व अधिकतम आयु:
 पुरुष/महिला
सामान्य 
 जनवरी 2001,2- जनवरी 1996, 2- जनवरी 1991

एससी/एसटी/ओबीसी/एमबीसी/सहरिया 

1- जनवरी 2001, 2- जनवरी 1991, 2- जनवरी 1986

कर्त्तव्य निर्वहन में मृत पुलिसकर्मी के आश्रित एवं राज्य कर्मचारी

1: जनवरी 2001, 2: जनवरी 1993, 2: जनवरी 1993

भूतपूर्व सैनिकलागू नहीं, 2: जनवरी 1981, 2: जनवरी 1981

चयन प्रक्रिया :तीन चरणों में होगी। खेल प्रमाण पत्रों का मूल्यांकन, शारीरिक मापतोल एवं ट्रायल।

आवश्यक खेल प्रमाण पत्र :नीचे दी गई खेल संस्थाओं द्वारा जारी खेल प्रमाण पत्र ही मान्य होंगे
1. इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (IOC)
2. ओलिंपिक काउंसिल ऑफ एशिया (OCA)
3. इंटरनेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन (IOC से संबद्ध)
4. कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन (CGF)
5. एशियन स्पोर्ट्स फेडरेशन (OCA से संबद्ध)
6. साउथ एशियन ओलिंपिक काउंसिल (SAOC)
7. इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन (IOA)
8. नेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन (IOA से संबद्ध)
9. एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज (AIU)
10. स्टेट स्पोर्ट्स एसोसिएशन (स्टेट ओलिंपिक एसोसिएशन से संबद्ध)


आवेदन कैसे करें?
भर्ती हेतु आवेदन पत्र सिर्फ ऑनलाइन ही भरे जाएंगे। इसके लिए आवेदक का SSO ID होना आवश्यक है। अगर उसका SSO ID नहीं है तो वो sso.rajasthan.gov.in पर उसे बना सकता है। अथवा SSO ID ई-मित्र कियोस्क या जन-सुविधा केंद्र पर भी नि:शुल्क बनवाई जा सकती है। ऑनलाइन आवेदन करते वक्त  इस SSO ID को ई-मित्र कियोस्क या जनसुविधा केंद्र को उपलब्ध कराना पड़ेगा।

अभ्यर्थी अपने स्तर पर या अन्य एजेंसी (इंटरनेट कैफे) के माध्यम से भी www.recruitment2.rajasthan.gov.in पर आवेदन कर सकता है। इस स्थिति में आवेदन शुल्क नेट-बैंकिंग या डेबिट/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से जमा करवाना होगा।


महत्वपूर्ण नोट : इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी भर्ती का विस्तृत विज्ञापन और उसमें दिए गए दिशा-निर्देशों को अच्छे से पढ़ लें और उसके बाद आवश्यक योग्यता होने पर ही आवेदन करें।


डेस्क

No comments