दो अलग-अलग घटनाओं में ई रिक्शा चालक व बाईक सवार घायल
रेवती (बलिया) बुधवार के दिन अलग अलग घटनाओं में ई रिक्शा चालक व बाईक सवार घायल हो गए। खरिका गांव निवासी विपिन कुमार अपनी ई रिक्शा से रेवती आ रहा था। पीछे से आ रही बोलेरो चालक ने ई रिक्शा को टक्कर मार दी तथा चालू हालत में बोलेरो को छोड़कर फरार हो गया। बोलेरो चालक के बगल में बैठे रोहित केशरी ने किसी तरह बोलेरो में ब्रेक लगा कर उस पर सवार महिलाओं व बच्चों को नीचे उतरवा। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। लोगों ने 108 एंबुलेंस को फोन कर ई रिक्शा चालक को सीएचसी पर भर्ती कराया। दूसरी घटना के अनुसार मुंडाडीह गांव निवासी अखिलेश मिश्रा सुबह बाईक से अपने खेत जा रहे थे। अचानक असंतुलित होकर बाईक पलट गई। जिससे अखिलेश मिश्रा घायल हो गए। आस पास खेत में काम कर रहे लोग उसे सीएचसी पर भर्ती कराए। दोनों घटनाओं में घायल ई रिक्शा चालक व बाईक सवार को प्राथमिक उपचार के पश्चात जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
पुनीत केशरी


No comments