अवैध खनन पर पुलिस ने की बड़ी करवाई
मनियर, बलिया । अवैध खनन में पकड़े जाने पर शुक्रवार को मनियर पुलिस ने एक ट्रैक्टर सहित ट्राली को सीज किया है। बताया जाता है कि मनियर थाना क्षेत्र में मनियर दियारा क्षेत्रों में बालू का खनन जोर शोर होता है। मनियर दियरा टुकड़ा नंबर एक एवं दो सहित अन्य गांव में घाघरा नदी के किनारे से अवैध बालू का खनन कार्य होता है ।अवैध खनन में कई ट्रैक्टर संलिपित पाए जाते हैं। सरजू नदी के किनारे से बालू एवं मिट्टी निकालकर बेची जाती है। जिससे खनन माफियाओ को मोटी कमायी होती है इसी क्रम में शुक्रवार को एक ट्रैक्टर पर बालू लाद कर जा रहा था कि मनियर थाने की पुलिस ने उन्हें पकड़कर सीज कर दिया ।इस संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी मनियर कौशल कुमार पाठक ने कहा कि ट्रैक्टर को पकड़कर सीज किया गया है तथा अवैध खनन में पाए जाने पर अन्य लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
मनु तिवारी


No comments