Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

संत निरंकारी समागम का आयोजन



सिकंदरपुर, बलिया ।  स्थानीय सेंट्रल बैंक के नजदीक संत निरंकारी समागम का आयोजन आयोजनकर्ता श्याम बाबू सोनी द्वारा किया गया जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु प्रवचन सुनने के लिए उपस्थित हुए जिसमें मुख्य प्रवचन कर्ता संत बद्री विशाल जी देवरिया ने अपने प्रवचन के द्वारा श्रद्धालुओं का मन मोह लिया प्रवचन का कर्यक्रम 12 से 3 बजे तक रहा प्रवचन के उपरांत अयोजनकर्तावो ने एक भंडारे का भी आयोजन किया जिसमें सैकड़ो श्रधालुवों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहड़ किया कार्यक्रम का संचालन प्रमानन्नद वर्मा ने किया उसी में महात्मा बादशाह जी रविन्द्र जी हरिभजन जी एवम् राजेश राणा जी ने भक्ति गीत के साथ अपना विचार लोगो के सामने प्रस्तुत किया।



रिपोर्ट- हेमंत राय

No comments