Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

एनडीए और एनए की परीक्षा के लिए जारी हुआ नोटिफिकेशन



नई दिल्ली । संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने नेशनल डिफेंस अकेडमी (एनडीए) और नेवल अकेडमी परीक्षा (एनए) 2020 को नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। कैंडिडेड ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 28 जनवरी 2020 है। परीक्षा 19 अप्रैल 2020 को आयोजित की जाएगी। यूपीएससी एनडीए और एनए परीक्षा के जरिए उम्मीदवार आर्मी, एयरफोर्स और नेवी में करियर बना सकते हैं। देशभर में परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है।
ऐसे करें अप्लाय
यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।


पार्ट-1 पर क्लिक करके कैंडिडेट को बेसिक जानकारियां दर्ज करनी होंगी।

अब पार्ट-2 पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन नम्बर दर्ज करते हुए प्रक्रिया पूरी करें।

प्रक्रिया पूरी होने पर इसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रखें।

योग्यता
आर्मी के लिए 12वीं पास होना जरूरी है और एयरफोर्स और नेवल विंग के लिए फिजिक्स और मैथ के साथ 12 उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

केवल अविवाहित पुरुष ही आवेदन कर सकते हैं। कैंडिडेट का जन्म 2 जुलाई, 2001 से पहले और 1 जुलाई 2004 के बाद न हुआ हो।

एग्जाम पैटर्न और सिलेक्शन प्रॉसेस
कैंडिडेट का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण कैंडिडेट को एसएसबी इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा

लिखित परीक्षा में ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन पूछे जाएंगे और नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी।

इंटरव्यू जुलाई से सितंबर 2020 के बीच आयोजित किया जाएगा।

डेस्क

No comments