शतचंडी महायज्ञ के लिए कलश यात्रा धूमधाम से निकला
बैरिया (बलिया): क्षेत्र के बहुआरा में आयोजित शतचंडी महायज्ञ के लिए शुक्रवार को कलश यात्रा धूमधाम से निकाला गया। जिसमें हाथी-घोड़े, गाजे-बाजे के साथ ही सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। सर्वप्रथम मंडल पूजन के बाद मंडप से श्रद्धालु हाथ में कलश लेकर गंगा तट सतीघाट बहुआरा पहुंचे। जहां गंगापूजन के साथ ही गंगा का पवित्र जल भर कर मंडप स्थल पर पहुंचे। जहां पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन-अर्चन किया गया।
यह भी पढ़ें - जाने कैसे हुई शुरुआत मकर संक्रांति की
परम पूज्य स्वामी विद्या भाष्कर जी की देखरेख में हो रहे इस शतचंडी महायज्ञ की पूर्णाहुति आगामी 18 जनवरी को विशाल भंडारे के साथ होगी। यज्ञ में परम पूज्य स्वामी रामचंद्रा चार्य जी महाराज पुष्कर व गंगापुत्र जीयर स्वामी जी का प्रति दिन शाम चार बजे से प्रवचन का आयोजन किया गया है। यज्ञ के मुख्य यजमान दयाशंकर पांडेय व सुरेंद्र सिंह हैं जबकि यज्ञाचार्य मातलेश्वर पांडेय व पवन तिवारी के साथ ही वाराणसी से विद्वत यज्ञाचार्यों की उपस्थिति में संपन्न होगा। यत्र समिति के लोगों ने अधिक से अधिक संख्या में उक्त यज्ञ में श्रद्धालुओं से शामिल होने का आग्रह किया है।
रिपोर्ट : विद्याभूषण चौबे
No comments