जनऊपुर में मना हनुमत जयंती समारोह,गाजे-बाजे के साथ निकली हनुमान जी की झांकी
रतसर (बलिया) क्षेत्र के जनऊपुर गांव में झंडा समिति के तत्वाधान में दीपावली पर्व पर हनुमत जयंती की 76 वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई। दो दिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दिन संगीतमय प्रवचन में मानस किंकर संत प्रेमदास ऊर्फ सितार बाबा हनुमान जी की महिमा का वर्णन किया। कहा कि जिस प्रकार मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम दीनों पर दया करने वाले कृपा के सागर है उसी तरह उनके भक्त हनुमान भी शरण में आए भक्तों पर अपना स्नेह दिखलाते है। इसके पूर्व रविवार को अष्टयाम एवं सुन्दर कांड का पाठ किया गया। सुबह पूजन-अर्चन एवं पूर्णाहुति के बाद हनुमान जी की झांकी का गाजे-बाजे के साथ ग्राम भ्रमण किया गया। वहीं मेले में आए मेलार्थियों ने मिठाई एवं महिलाओं ने सौन्दर्य प्रशासन का सामान खरीदा। रात में दो गोला नारदी का मुकाबला छपरा (बिहार) अनिरुद्ध आशिक और सिवान (बिहार) प्रमोद सिंह राठौर के बीच होगा। वहीं जनऊबाबा साहित्यिक संस्था निर्झर के तत्वाधान में गांव में विशिष्ट योगदान देने वाले प्रतिभा को जनऊबाबा गौरव बाबा सम्मान से सम्मानित किया गया। सुरक्षा के मद्देनजर थाना प्रभारी राजेश बहादुर सिंह,चौकी प्रभारी रतसर पवन कुमार अपने हमराहियों के साथ चक्रमण लगाते रहे। इस अवसर पर राकेश कुमार पाण्डेय,अजय पाण्डेय,पुरुषोत्तम पाण्डेय,विजय कुमार,अभिषेक, पूर्व प्रधान राजेश पाण्डेय एवं विद्याधारी पाण्डेय मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेमनारायन पाण्डेय एवं संचालन धनेश पाण्डेय ने किया।
रिपोर्ट : डी.पाण्डेय
No comments