नगर क्षेत्र में दीपावली पर्व की रही धूम
रेवती, बलिया : नगर क्षेत्र में दीपावली पर्व की धूम रही। सुबह से ही चहल-पहल से रेवती बाजार दिन भर गुलजार रहा। लक्ष्मी जी गणेश जी की मूर्ति, मिष्ठान, परचून, रेडीमेंट कपड़े,खील बताशे तथा पड़ाका की दुकानों पर खरीदारों की सर्वाधिक भीड़ रही। लोगों ने अपने प्रतिष्ठान व दुकानों में लक्ष्मी गणेश की मूर्ति स्थापित कर विधिवत पूजन पाठ किया।
पुनीत केशरी



No comments