Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बिजली के खंभे में बार- बार करंट उतर जाने से लोगों में दहशत



सिकंदरपुर, बलिया। नगर के मुहल्ला भिखपुरा में बिजली के खंभे में बार- बार करंट उतर जाने से वहां के लोगों में दहशत का माहौल है। आए दिन बकरियां करंट की चपेट में आकर झुलस रही है।
मुहल्ला भिखपुरा में गड़े एक बिजली के खंभे में लगी डिब्बी में कनेक्शन धारियों के घरेलू तार को जोड़ा गया था। पैसे की लालच में बिजली कर्मी उसी में 50 से ऊपर अवैध तार को जोड़ दिए हैं, जिसके कारण आए दिन खंभे में करंट उतर जाता है। जिससे एक दर्जन से अधिक बकरियां चपेट में आकर झुलस चुकी हैं। जहां खंभा है वहां मुहल्ले के काफी बच्चे भी खेला करते हैं। उनके घरवालों में हमेशा डर बना रहता है कि कहीं कोई अनहोनी न हो जाए। कई बार बिजली कर्मियों से कहने के बावजूद भी समस्या का हल नही निकला। मोहल्ले वासियों का आरोप है कि बिजली विभाग के कर्मचारी पैसे के लालच में किसी का भी अवैध कनेक्शन का तार जोड़ दे रहे हैं। ऊपर से मुंह मांगा पैसा लेकर तार जोड़ने का हमेशा काम कर रहे है। जिससे कि ट्रांसफार्मर पर भी अत्यधिक लोड हो रहा है तथा खंभे में करंट उतर जा रहा है। मुहल्ले वासियों ने शासन प्रशासन सहित विभागीय कर्मचारियों का ध्यान इस तरफ आकृष्ट किया है। अन्यथा की स्थिति में वे आंदोलन को बाध्य होंगे।



रिपोर्ट-हेमंत राय

No comments