स्वच्छ भारत अभियान को लगा पंख नगर पचांयत अध्यक्ष ने पांच वाहनो का किया उद्घाटन
बैरिया(बलिया) मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत अभियान को पंख लगाने के क्रम मे बैरिया नगर पचांयत की अध्यक्ष शान्ती देवी ने कूड़ा ढ़ोने के लिए खरीदी गयी पांच वाहनो का उद्घाटन मंगलवार को बैरिया मे किया।
आदर्श नगर पचांयत बैरिया मे उक्त पांच वाहने नित्यप्रति दिन प्रत्येक वार्ड में चक्रमण करते हुए कूड़ा उठा कर नियत स्थान पर फेकेगीं।उक्त वाहनों मे दो हिस्सा बना है एक मे सूखा कूड़ा व दूसरे मे गीला कूड़ा उठाया जायेगा।वाहनों के क्रियान्वित होने से बैरिया मे स्वच्छता को बल मिलेगा।इस अवसर पर मौजूद नगर पचांयत अध्यक्ष के प्रतिनिधि शिवकुमार उर्फ मन्टन वर्मा ने बताया कि बैरिया नगर पचांयत मे अभी बहुत विकास कार्य होने है।बैरिया को चमकाने के लिए कोई कोर कसर नही छोड़ा जायेगा।इस अवसर पर लिपिक आनन्द गुप्ता,राणा शन्तोष सिह,बजरंगी सिंह,अजय पाल,निषान्त मिश्रा,सुनिल यादव,बबलू वर्मा,अजीत मौर्य,दीनबन्धु मौर्य,सुनिल राम आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट : विद्याभूषण चौबे


No comments