रानीगंज स्थित भांगड़ नाला पुल को अतिक्रमण मुक्त कराने को राजस्व विभाग की टीम करेगी पैमाइस
बैरिया(बलिया)उपजिलाधिकारी बैरिया अशोक चौधरी ने बताया है कि रानीगंज स्थित भांगड़ नाला पुल को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए बुद्धवार को राजस्व विभाग की टीम द्वारा पैमाइस कराया जायेगा।पैमाई के दौरान बैरिया के विधायक सुरेन्द्र सिंह,क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह भी रहेगें।एसडीएम ने स्पष्ट किया है कि भागड़ नाला पर स्थित रानीगंज पुल के पास का अतिक्रमण को हटाने के लिए पैमाइस के बाद चीन्हाकंन आवश्यक है।जनहित मे विवाद की स्थिति उत्पन्न न हो इसके लिए तहसील प्रशासन हर प्रयास कर रहा है।वही पुल भी र्निविवाद रूप से चालु हो इसका प्रयास होगा।
उधर बैरिया के नगर पचांयत अध्यक्ष के प्रतिनिधि शिवकुमार उर्फ मन्टन वर्मा ने बताया कि अगर पुल के पास सरकारी भूमि मे किसी का निर्माण हो तो उसे तोड़ने से मुझे कोई एतराज नही है।अगर किसी ने अपने भूमि मे निर्माण किया हो तो उसे तोड़ने से पहले जांच व सर्वे करा कर उसे मुआवजा दिया जाय उसके बाद निर्माण को तोड़ा जाय।स्वंय कि भूमि मे निर्माण को बगैर मुआवजा तोड़ने नही दिया जायेगा।
रिपोर्ट : विद्याभूषण चौबे
No comments