जानें कहा अनियमितता के शिकायत पर पहुंचे अपर निदेशक लखनऊ डां असलम अंसारी
मनियर, बलिया । नगर पंचायत मनियर द्वारा गौरा बगही स्थित मठिया में निर्माणाधीन गौशाला में अनियमितता का निरीक्षण शुक्रवार को करने पहुंचे अपर निदेशक लखनऊ डां असलम अंसारी ने विभागीय जेई व नगर पंचायत के सम्वन्धित कर्मचारी से गहनता पूर्वक पूछताछ की व एक एक बिन्दुओ की जानकारी ली।तथा चल रहे कार्य पर निगरानी रखने के लिए मातहतो को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।व गौशाला में अनिमियता की मिली शिकायत का जिलाधिकारी बलिया से करने की बात कही।
ज्ञात हो कि लगभग ढाई करोड़ की लागत से 2016 से चल रहे गौशाला निर्माण कार्य में बार बार मिल रही अनिमियता की शिकायत की जाँच करने पहुंचे अपर निदेशक ने जांच में चल रहे कार्य की गहनता पूर्वक देखा।निर्माण की देखरेख कर रहे जेई आलोक कुमार से एक बिन्दुओं पर गहनता पूछताछ कर कार्य के बारे में जानकारी ली।कार्य में काफी अनिमियता व धीमी गति से चल रहे कार्य पर नाराजगी जाहिर की।उन्होने जेई से कहा कि यदि जिम्मेदार अपनी ड्यूटी का निर्वहन जिम्मेदारी से किये होते तो यह अनिमियता अाज देखना को नही दिखती।वहीं नगर पंचायत के कर्मचारियों से मूल डीपीआर की मांग करने पर पुराने फाईल प्रस्तुत करने पर नगर पंचायत कर्मीयों से असंतुष्ट रहे।उन्होने कहा कि 2016- 17 की योजना का अभी तक जिम्मेदारी निभाई होती तो यह कार्य पूरा हो गया होता। उन्होंने चल रहे कार्य का विडियो भी बनवा कर साथ ले गये व सम्बन्धित एक्सईएन व जिलाधिकारी से मिलकर मामले से अवगत कराने की बात कही। कई बार जिलाधिकारी के जांच के सवाल पर उन्होने कहा कि जिस जांच में जिलाधिकारी तीन बार आये इस लेवल पर जिलाधिकारी से बात की जायेगी।
इस संबन्ध में कार्य की अनिमियता पर पूछे जाने पर अपर निदेशक लखनऊ डॉक्टर असलम अन्सारी ने बताया कि इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी व शासन में भेजी जायेगी।
इस मौके पर डां जीवन लाल , डां लाल बहादुर , ईओ सिकन्दरपुर संजय राव ,ईओ मनियर मणि मंजरि राय , नपाकर्मी विनोद सिंह सहित आदि रहे।
रिपोर्ट : राममिलन तिवारी
No comments