सीएए के समर्थन में मनियर में निकाली गयी रैली
मनियर बलिया। पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को मनियर बस स्टैंड से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तरफ से नागरिकता संशोधन बिल सी ए ए के समर्थन में मनियर बस स्टैंड से एक रैली निकाली गयी। जो मनियर बस स्टैंड से होते हुए पुरानी कोपरेटिव चौराहा ,मनियर उत्तर टोला होते हुए परशुराम स्थान पहुंची । उसके बाद पुनः चाँदू पाकड़ मनियर थाना होते हुए बस स्टैंड मनियर पर आकर समाप्त हो गई। रैली के दौरान कार्यकर्ताओं ने सी ए ए के बारे में समझाया जा रहा था। रैली में नारा लगाया जा रहा था कि भारत माता की जय ।वंदे मातरम। सी ए ए के सम्मान में -पूरा बलिया मैदान में ।आदि। रैली के आगे आगे कोई अप्रिय घटना न घटे इसलिए पुलिस बल भी काफी संख्या में मौजूद रही ।रैली में प्रमुख रूप से भाजपा नेता देवेंद्र त्रिपाठी ,आर एस एस जिला संघचालक बलिया भृगु प्रसाद स्वर्णकार, सुनील सिंह, युवा नेता गोपाल जी, योगेंद्र सिंह, प्रभुनाथ उपाध्याय, टुनटुन सिंह पिन्टु सिंह संतराज चौरसिया, विजयवीर ,शितांशु गुप्ता ,राजेश सिंह, कंचन आनंद सहित आदि लोग मौजूद थे।
रिपोर्ट : राममिलन तिवारी
No comments