Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

17 वर्षीय किशोरी का अपहरण, धर्म परिवर्तन का आरोप, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू किया जांच





बलिया ।बैरिया थाना क्षेत्र के एक गांव के 17 वर्षीय किशोरी को मुस्लिम समुदाय के एक युवक द्वारा उस समय अगवा कर लिया गया।जब वह घर से ई-रिक्शा से कोचिंग में पढ़ाई करने के लिए घर से बैरिया के देवराज ब्रम्ह मोड़ पर अवस्थित एक कोचिंग में पढ़ने के लिए जा रही थी।पीड़िता की नानी का आरोप है कि उनकी नातिन थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है।वह मेरे यहां रहकर पढ़ाई करती थी।गत 10 अक्टूबर को मेरे गांव से देवराज ब्रह्म मोड़ पर अवस्थित एक कोचिंग सेंटर में पढ़ने जा रही थी।दोकटी थाना क्षेत्र के लालगंज निवासी हसन पुत्र सुभान अली उसे आतंकित कर ई-रिक्शा से उतारकर अपने बाइक पर बैठाकर कहीं लेकर चला गया।थाने में तहरीर दिया गया तो पुलिस ने लड़के के पिता को बुलाकर हिदायत दिया कि जल्दी लड़की को खोजकर थाने लेकर आओ, किन्तु वह नही आया।तब पुलिस ने रविवार को मेरे तहरीर पर अपहरण का मुकदमा दर्ज किया।हमें आशंका है कि मेरे नातीन का आरोपी द्वारा धर्म परिवर्तन कर उसके साथ अप्रिय घटना को अंजाम दिया गया है।मेरी नातीन नाबालिग हैं।इस संबंध में पूछने पर बैरिया पुलिस का कहना है कि आरोपी हसन अली के खिलाफ बीएनएस की धार 137(2)व 87 के तहत मामला दर्ज किया गया है।पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।


By- Dhiraj Singh

No comments