सब्जी व्यवसाई का मोबाइल चुराकर 121800 खाता से निकाला, चार लोगों पर मुकदमा दर्ज
बलिया : सब्जी व्यवसाई का मोबाइल चुराकर उससे यूपीआई के माध्यम से खाते से एक लाख 21 हजार आठ सौ रुपये खाते से निकाल लेने के संदर्भ में बैरिया थाना क्षेत्र के उपाध्यायपुर गांव निवासी अरुण कुमार प्रसाद द्वारा बैरिया थाने में कामेश्वर प्रसाद, जितेंद्र प्रसाद, राहुल कुमार, सोनू कुमार के विरुद्ध सबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
उक्त जानकारी देते हुऎ प्रभारी निरीक्षक बैरिया मूलचंद चौरसिया ने बताया की पीड़ित के शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता के धारा 303 (2), 351 (3) व आईटी अधिनियम की धारा 66 डी के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि सोनू प्रसाद निवासी उपाध्यायपुर, कामेश्वर प्रसाद व जितेंद्र प्रसाद पता अज्ञात व राहुल कुमार प्रसाद लड़गणपुर जिला गाजीपुर के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि उनका मोबाइल चुराकर उनके खाते से एक लाख 21 हजार आठ सौ रुपये खाते से निकाल लिया गया है इसकी जानकारी तब हुई जब पीड़ित ने नया सिम कार्ड जारी कराया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही हैं।
By- Dhiraj Singh
No comments