Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पति ने नौकरी करने से रोका तो पत्नी ने उठाया यह कदम




नई दिल्ली।  हरियाणा  प्रांत के  हिसार जनपद अंतर्गत दादरी के जीतापुरा धानी गांव में जब एक पति ने अपनी पत्नी को  सरकारी नौकरी करने से रोका  तो उसने   आत्मघाती कदम  उठा लिया । 23 वर्षीय महिला ने अपने बच्चे को मारने के बाद खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। ससुर ने बताया कि महिला ने यह खतरनाक कदम इसलिए उठाया क्योंकि उसके पति ने सरकारी नौकरी करने की इजाजत नहीं दी थी।

ससुर ने कहा कि उसने हरियाणा सरकार में क्लर्क की नौकरी की परीक्षा पास कर ली थी, लेकिन मेरे बेटे ने उसे नौकरी नहीं करने दी। उन्होंने कहा, 'हमें यह पूरा मामला सोमवार रात को पता चला जब मेरे बेटे ने अपनी पत्नी की लाश बच्चे के साथ पंखे से झूलती देखी।'

इस मामले पर डीएसपी अनिल कुमार ने बताया कि जांच शुरू हो गई है। महिला के भाई के बयान के बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 302, 309 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। डीएसपी कुमार ने कहा, 'हमने परिवार के सदस्यों के बयान रिकॉर्ड कर लिए हैं। महिला ने कोई भी सुसाइड नोट नहीं छोड़ा है।
एसएचओ तेलूराम ने कहा कि महिला की पांच साल पहले शादी हुई थी। वह भिवाड़ी जिले की रहने वाली थी। उसका पति पेशे से किसान है।


डेस्क

No comments