हैवानियत: सांसे थमने तक लहूलुहान युवकों पर हमला करते रहे बदमाश
लखनऊ। यूपी के बहराइच में मंगलवार को बदमाशों ने दो युवकों पर ताबड़तोड़ फावड़े से हमला कर लहूलुहान हालत में चाकू और दूसरे धारदार हथियार से तब तक मारा जब तक दोनों की सांसें थम नहीं गई।
मामला हरदी थाना क्षेत्र की है। खेरीघाट थाना क्षेत्र के गांसगढ़ी निवासी मनोज वर्मा (45) पुत्र परसू वर्मा व पंचू वर्मा (42) पुत्र हजूर एक बाइक पर सवार होकर राजी चौराहा किसी काम से गए थे। दोनों काम निपटाकर वापस घर लौट रहे थे। रास्ते में हरदी थाना क्षेत्र के मंगलपुरवा के पास बाइक सवार दो अज्ञात हमलावरों ने दोनों युवकों पर फावड़े से हमला कर दिया। दोनों बुरी तरह घायल होकर बाइक से नीचे गिर गए और तड़पने लगे।
दोनों युवकों की चलती सांस देख कर बदमाशों ने चाकू और अन्य धारदार हथियार से वार किए।बदमाश दोनों को तब तक मारते रहे जब तक दोनों ने दम नहीं तोड़ दिया। सूचना पर एसपी आलाधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। एसपी ने जल्द से जल्द घटना का खुलासा करने के निर्देश दिया।
डेस्क
No comments