गोदिया के पड़ाव से गदगद हुए द्वाबावासी
बलिया । गोंदिया एक्सप्रेस(बरौनी-गोंदिया) ट्रेन का मंगलवार को ठहराव स्वीकृत होने से गदगद हुए द्वाबावासी। सुरेमनपुर मे सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त व विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह द्वारा हरी झंडी दिखा कर रवाना की गई। मौके पर अपर मण्डल रेल प्रबंधक एसपीएस यादव, अपर वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार सुमन, जन सम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार व सहायक मण्डल अभियन्ता सहित द्वाबा के सैकड़ों लोग मौजूद थे।
अपने निर्धारित समय से 1 घंटा 2 मिनट विलम्ब से सुरेमनपुर पहुंची गोंदिया एक्सप्रेस के ड्राइवर व गार्ड का जोरदार स्वागत किया गया, वहीं अन्य ट्रेनों की मांग भी एडीआरएम के समक्ष उठाई गई।
इस अवसर पर आयोजित समारोह को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुए सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने कहा कि गोंदिया ही नही अन्य जिस ट्रेन की भी यहाँ के लोगों को जरूरत होगी वह सुरेमनपुर मे रुकेगी। इस स्टेशन पर यात्री सुविधाएं और बढाई जाएगी। किन्तु आप लोगों को वादा करना पडेगा कि आप लोग स्टेशन को साफ सुथरा रखने मे सहयोग करेगे। सांसद ने केन्द्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर खपड़िया बाबा, महाराज बाबा, नरहरी बाबा, सुदिष्ट बाबा आदि संतो का चित्र लगवाने का आग्रह रेल प्रशासन से किया।
इससे पूर्व कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सुरेन्द्र सिंह ने सुरेमनपुर मे गोदिया एक्सप्रेस के ठहराव को अभूतपूर्व बताते हुए अन्य ट्रेनों का ठहराव स्वीकृत कराने के लिए सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त व राज्य सभा सांसद नीरज शेखर का सहयोग लेकर रेलवे बोर्ड चेयरमैन विनोद यादव व रेलमंत्री पीयूष गोयल से आग्रह करने का वादा किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू , विजयबहादुर सिंह, मूटन राय, अरविंद सिंह सेंगर, कांग्रेस नेता प्रभात सिह, रत्नेश सिंह, मंटू बिन्द, नन्दजी सिह, रौशन गुप्ता, निर्भय सिंह गहलौत आदि ने सम्बोधित किया। डीआरएम ने आश्वासन दिया कि जो भी सम्भव होगा सुरेमनपुर मे उपलब्ध कराया जाएगा।
रिपोर्ट : धीरज सिंह
No comments