Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

कोटे की दुकान विवाद प्रकरण मे तीन शिकायतकर्ताओं को पुलिस ने लिया हिरासत में


चिलकहर(बलिया) । क्षेत्र के ग्रामसभा पकड़ी हरख बसंत मे चल रहे कोटे की दुकान विवाद प्रकरण मे तहसील दिवस पर उपजिलाधिकारी रसड़ा द्वारा प्रार्थना पत्र दिये तीन शिकायतकर्ताओं को ही मंगलवार को पुलिस द्वारा हिरासत मे लिये जाने व उनको जमानत पर छोड़े जाने को लेकर आमजन मे आक्रोश व्याप्त है।जिसको लेकर पूर्व जिला पंचायत सदस्य कालिका यादव ने आंदोलन की रूपरेखा बछईपुर मे मंगलवार की सायं तैयार की।व बताया कि रसड़ा एसडीएम बीपीन जैन मानवीय संवेदनाओं को दरकिनार करके आमजन का हनन कर रहे है।घटना क्रम के अनूसार क्षेत्र के पकड़ीहरख बसंत व पहेंसर निवासी सपा नेता के पुत्र अजीत यादव,लाला तिवारी,व आनन्द प्रकाश यादव शिकायती प्राप्त लेकर तहसील दिवस पर गये थे जहां पर उपजिलाधिकारी ने अपशब्दो की बौछार करते हुये उक्त तीनों को गिरफ्तार करवाते हुये हवालात भेजवा दिया जिसकी जानकारी होते ही कालिका यादव भी पहुच गये मामला बिगड़ते देख तीनो को 151 मे पाबंद कराते हुये जमानत पर छोड़े जिसको लेकर आक्रोश बढ गया है व लोगो ने उपजिलाधिकारी के रवैये की निंदा की।तो कालिका यादव ने कहा कि आर पार की लड़ाई लड़ी जायेगी।





रिपोर्ट : संजय पांडेय

No comments