Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

12 फरवरी से शुरू होगा सिविल सर्विसेज के लिए रजिस्ट्रेशन, 31 मई को होगी परीक्षा


नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) 12 फरवरी को अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर सिविल सर्विसेज परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर देगा। उम्मीदवार वेबसाइट पर परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ले सकते हैं। नोटिफिकेशन आने के बाद से ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी।

जारी होने वाले पदों के नोटिफिकेशन पर रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख तीन मार्च रखी गई है। वहीं, सिविल सेवा प्रीलिम्स की परीक्षा का आयोजन 31 मई को किया जाएगा। प्रीलिम्स परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को मेन परीक्षा देने का मौका मिलेगा। मेन्स परीक्षा में पास होने के बाद उम्मीदवारों को यूपीएससी के इंटरव्यू में शामिल होना होगा। मेन परीक्षा 1750 मार्क्स और इंटरव्यू 275 मार्क्स का होता है।
देश में सिविल सेवा परीक्षा के जरिए ही भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस), भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) और अन्य के लिए अफसर चुने जाते हैं। यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा के लिए हर साल करीब 10 लाख उम्मीदवार अप्लाय करते हैं।


डेस्क

No comments