5 फरवरी का राशिफल : जानिए किन राशियों के लिए आज खुलेंगे सफलता के द्वार
मेष- कुछ लोग व्यक्तिगत व व्यावसायिक सम्बन्धों के बीच आप व्यस्त रहेंगे। नौकरी वाले जातक स्थानान्तरण को लेकर मानसिक रूप से परेशान रहेंगे परन्तु आप के द्वारा किये गये प्रयासों में सफलता मिल सकती है। जिम्मेदारी वाला भार लेने से बचें अन्यथा परिस्थितियों को नियन्त्रण में कर पाना मुश्किल हो जायेगा। छात्र व्यर्थ की बातों में उलझकर अपना समय बर्बाद न करें। जीविका-कपड़े के व्यवसाय वालें जातकों का यह सप्ताह सामान्य रहेगा।
वृष- कुछ इच्छाओं की पूर्ति होगी तथा कठिन परिश्रम द्वारा प्राप्त उपलब्धियों से आप सभी परिस्थितियों में सहज महसूस करेंगे। ऑफिस में सहकर्मियों और अधीनस्थ व्यक्तियों का साथ आनन्दायक रहेगा। सामाजिक क्षेत्र में सहभागिता बनायें रखने से मान-सम्मान में वृद्धि होगी। महिलाओं को कुछ नयीं चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।
मिथुन- अत्यन्त कष्ट की स्थिति में रहेंगे। इससे बचने के लिये नकारात्मक सोंच को हावी न होंने दें। व्यवसायिक लोंगो के साथ नयें अनुबन्ध करने के अवसर प्राप्त होंगे। व्यक्तिगत सम्बन्धों में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। महिलाओं को शारीरिक व मानसिक थकान बनी रहेगी जिससे किसी भी कार्य में मन नहीं लगेगा। छात्रों को मनोरंजन के संसाधन स्वयं तलाशने होगे।
कर्क- पति व पत्नी के आपसी नासमझी के कारण पूरे परिवार में तनाव का माहौल रहेगा। आप अपनी जिम्मेदारियों से मुंह न मोड़ें तथा उनका डटकर मुकाबला करें तभी अपने आपको साबित कर पायेंगे। व्यवसाय में धन के लेन-देन में विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। अधिकारियों से मनमुटाव होने की आशंका है। महिलायें अपने निर्णय स्वयं लेने की कोशिश करें। छात्रों को जोखिम भरे कार्यो को करने से बचना होगा।
सिंह- कुछ लोग पारिवारिक समस्याओं को लेकर चिन्तित रहेंगे जिसके कारण किसी कार्य में मन नहीं लगेगा। नौकरी व व्यवसाय में परिवर्तन का समय आ गया है लेकिन रूके हुये कार्यों में आपको शीघ्र ही सफलता मिलेगी। रोजी-रोजगार से सम्बन्धित जॉब वाली महिलायें रणनीति बनाकर ही कार्य का आरम्भ करे तभी सफलता अर्जित होगी। छात्रों को इस समय अपने अभिवावकों से कुछ नहीं छुपाना चाहिए।
कन्या-घर व ऑफिस में सामंजस्य बिठा पाने में आप अक्षम रहेंगे। इस सप्ताह आपके पास कोई ऐसा प्रस्ताव आयेगा जिसके दूरगामी परिणाम अत्यन्त शुभ रहेंगे। पारिवारिक सदस्यों के साथ हॅसी-मजाक में समय व्यतीत होगा। किसी भी कार्य में अस्थाई तौर पर रूकावटें महसूस होंगी परन्तु अन्तिम चरण में सफलता अवश्य मिलेगी। आर्थिक समस्याओं को निपटाने के लिए अभी कुछ और संघर्ष करने की जरूरत है।
तुला- आर्थिक उपलब्धियों के लिये नकारात्मक व भावनात्मक सोंच को बदलना ही हितकर रहेगा। इस सप्ताह नयें लोंगो को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। सन्तान के प्रति अपने उत्तरदायित्वों को बखूबी निभायें अन्यथा टकराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। नौकरी वाले जातक अपने बाॅस से दूरी बनायें रखें। पड़ोसियों से इस समय अच्छे सम्बन्ध रखने की जरूरत है। महिलायें आभूषणों की खरीद्दारी कर सकती है।
वृश्चिक- पुरानी समस्याओं का समाधान होने के आसार है। महिलायें अपने भावनात्मक रिश्तों में अति शीघ्रता न करें अन्यथा मुसीबत में पड़ सकती है। पैतृक सम्पत्ति में हिस्सेदारी मिलने पर नयें प्लानों को सक्रियता प्रदान करेंगे। कुछ लोगों को भौतिक संसाधनों को खरीदने के अवसर प्राप्त होंगे। नवयुवक हर विषय को गहराई से सोंचने का प्रयास करें।
धनु-इस समय कुछ लोगों के परिवार में दुख दर्द से भरा माहौल रहने की आशंका है। धन से सम्बन्धित लम्बित मामलों में प्रगति होने के आसार है। किसी पार्टी में आप शिरकत करेंगे परन्तु वहाॅ पर आपके मान-सम्मान को ठेस पहुंच सकती है। आप-अपनी प्रतिष्ठा को धूमिल करने से बचायें। महिलायें अपने कार्यो को करने में किसी प्रकार की लापरवाही न करें।
मकर- परिश्रम को निरन्तर करना पड़ेगा जिसे आप टालना चाहे तो भी टाल नहीं सकते है। किसी चीज का अन्तर नजर आ रहा इसका प्रतिरोध करना व्यर्थ रहेगा। अनचाहे सम्बन्धों के प्रति कड़ा रूख अपनायें। महिलायें कोई भी निर्णय सोंच-समझकर ले तो अच्छा रहेगा। कुछ संस्थाओं से अनुबन्ध करने के अवसर उपलब्ध होंगे। महिलायें अपने हितों की स्वयं रक्षा करने की कोशिश करें।
कुम्भ-आपको धैर्य व साहस का परिचय देना पड़ेगा। आर्थिक मामलों में सावधानी अपेक्षित है अन्यथा समस्याओं से घिर सकते हैं। किसी नजदीकी व्यक्ति को अधिक महत्व न दें तो हितकर रहेगा। आपके परिश्रम के दूरगामी परिणाम लाभदायक रहेंगे। स्वास्थ्य को लेकर मन चिन्तित रह सकता है। महिलायें अपने परिवार को लेकर भेदभाव न करें अन्यथा बिखराव उत्पन्न हो सकता है।
मीन- आपको आपने आलस्य के प्रति सजग रहने की आवश्यकता है। आप अपनी महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिये अपनी बात सबके समक्ष रखने का प्रयास करें। नवयुवक अपने कैरियर को लेकर काफी चिन्तित रहेंगे। शिक्षा सम्बन्धी चल रहे प्रयासों में सफलता मिलने के आसार हैं परन्तु व्यर्थ की समस्याओं में न उलझे। महिलाओं को अपना कार्य पूरा करने के लिये पूरी शक्ति का इस्तेमाल करना पड़ेगा।
डेस्क
No comments