Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

स्काउटिंग/गाईडिंग के जनक के जन्मदिन पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की बच्चियों ने काटा केक




रेवती(बलिया) स्काउटिंग/गाईडिंग के संस्थापक स्मिथ वेडन पावेल के जन्म दिन पर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की बच्चियों ने गत रविवार की शाम उनकी फोटो प्रतिमा के समक्ष केक काटा तथा हर्षोलास के साथ जन्म दिन मनाया । इस दौरान बच्चियों ने वार्डन ममता सिंह के नेतृत्व में गुब्बारे, कागज के फूल , माला तथा अन्य सजावट की वस्तुओं सहित स्काउट्स ध्वज शिष्टाचार के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इस दौरान लार्ड वेडेन पावेल के चरित्र पर नाटक भी प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर पूर्व ए बी आर सी धर्मेन्द्र कुमार, सुनीता , सरोज, अंकिता सिंह, नीतू गुप्ता आदि अध्यापक उपस्थित रह कर कार्यक्रम में सहयोग किये। कार्यक्रम के समापन से पूर्व  जिला संस्था भारत स्काउट और गाइड बलिया के जिला कमिश्नर निर्भय नारायण सिंह ने गाईड प्रतिज्ञा व नियमों की शपथ दिलाते हुए स्काउटिंग के प्रति समर्पित रहने का गुण सिखाया। अंत में राष्टगान व ध्वज अवतरण के साथ समारोह पूर्वक कार्यक्रम का समापन हुआ ।




रिपोर्ट - पुनीत केशरी 

No comments