मुख्यमंत्री स्वास्थ्य आरोग्य मेले में नही हुआ महिलाओं का इलाज
चितबड़ागांव, बलिया। स्थानी नगर पंचायत स्थित नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर शासन के आदेशानूसार मुख्यमंत्री स्वास्थ्य आरोग्य मेला का आयोजन जो हर रविवार को रखा गया है उसी क्रम में 23 फरवरी रविवार को आयोजित तो किया गया परंतु महिला मरीजो का इलाज महिला डाक्टर के अभाव में नहीं हो सका । ढेर सारी महिलाएं इलाज के अभाव में
मुख्यमंत्री स्वास्थ्य आरोग्य मेला को कोसती हुई बैरंग लौट गई। वही नरही सीएचसी के प्रभारी डा. आनंद कुमार से बात करने पर उन्होंने बताया कि मेला में महिला चिकित्सक डा० मेघा राय की डियूटी लगाई गई थी पर वह अस्वस्थ होने के कारण नहीं पहुंच सकी। उक्त आयोजन में 1:00 बजे तक कुल 53 मरीजों का इलाज किया गया ।
स्वास्थ्य मेले के इस आयोजन में डॉक्टर अमर प्रताप,एसएन गुप्ता, ज्योति भूषण द्विवेदी, माधुरी शर्मा,अरविंद कुमार, राम व्यास, अवधेश कुमार, अनिता राज कुमार,बृजभान,राजन कुमार वर्मा, विनय कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट : विकास सिंह
No comments