सीएम योगी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करना पड़ा भारी, सस्पेंड
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में पीएचसी में तैनात एक स्वास्थ्यकर्मी को सीएम योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी करना उस समय भारी पड़ गया जब ग्रामीणों की लिखित शिकायत पर सीएमओ ने उसे सस्पेंड कर दिया।
गुलहरिया हिसामपुर पीएचसी पर तैनात स्वास्थ्यकर्मी फार्मासिस्ट ब्रह्मस्वरूप यादव पर आरोप है कि ग्रामीणों से उनका विवाद हो गया और इस दौरान उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ के बारे में अभद्र बातें कहीं। ग्रामीणों ने फार्मासिस्ट का विरोध किया और उन्होंने इसकी शिकायत सीएम योगी के करीबी मिथलेश दास योगी महंथ शक्तिपीठ देवीपाटन तुलसीपुर से की।
शिकायत के बाद शक्तिपीठ देवी पाटन मंदिर के महंत मिथिलेश दास योगी ने मामले का संज्ञान लिया और सीएमओ से वार्ता की। इसके बाद सीएमओ डॉक्टर घनश्याम सिंह ने आरोपी फार्मेसिस्ट ब्रह्मस्वरूप यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। साथ ही उसे पोस्टमॉर्टम हाउस में संबद्ध किया गया है।
पूरे मामले पर जानकारी देते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर अधीक्षक डॉक्टर सुमंत कुमार ने बताया कि मिली शिकायत पर उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराया गया था। मामले का संज्ञान लेते हुए डॉक्टर घनश्याम सिंह ने आरोपी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही उसे पोस्टमार्टम हाउस में संबद्ध किया गया है। आरोपी के विरुद्ध विभाग द्वारा शासन को कार्रवाई हेतु पत्र भी भेजा गया है।
डेस्क
No comments