बाल बाल बचें ड्राइवर व खलासी
रसड़ा(बलिया) : गुरुवार की देर रात रसड़-नगरा मार्ग के सिसवार गिरी के पुरा के समीप सिमेन्ट से भरी तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पल्टा ग्रामीणों की मदद से बाल बाल बचें ड्राइवर व खलासी ड्राइवर आेमप्रकाश के बताने के अनुसार बिहार से सिमेन्ट लेकर गोरखपुर जनपद के पडरौना के लिए जा रहा था तभी तेज रफ्तार स्कार्पियो के बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गया ।
रिपोर्ट : पिंटू सिंह


ओ
ReplyDeleteशुक्रिया
ReplyDelete