गाजा बाजा के साथ निकला लक्ष्मीनारायण महायज्ञ का कलश यात्रा
रेवती(बलिया) रेवती व गायघाट के बीच दह किनारे खोडाबीर बाबा के स्थान पर आयोजित 11 दिवसीय लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का जल कलश यात्रा का जुलुस हाथी, घोड़ा, ऊंट से सजा गाजा बाजा के साथ निकला । जुलुस से पूर्व यज्ञाधीश बसंत नंदन महाराज, यज्ञाचार्य पं राजेश शास्त्री ने यज्ञ मंडप पर विधिवत वेद मंत्रोचर के साथ पूजन किया। आर एन पी पब्लिक स्कूल , पावर हाउस , मौनी बाबा , महादेव स्थान, दखिल टोला , उत्तर टोला, बड़ी बाजार, थाना , बस स्टैंड के रास्ते पूरे नगर का भ्रमण करते हुए रेवती पचरूखिया मार्ग से होता हुआ गंगा तीरे फचरूखा घाट पहुंचा । गंगा पूजन के पश्चात गंगा जल कलश में लेकर यज्ञ स्थल के लिए प्रस्थान किया। जुलुस में शामिल महिला व पुरूष हर हर गंगे, गंगा जी दूर है जाना जरूर हैं का नारा लगाते हुए चल रहें थे। मंगलवार को मंडप में अग्नि प्रज्वलित के पश्चात यज्ञ की परिक्रमा व प्रवचन श्रवण शुरू हो जायेगा। जुलुस में नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडेय, समाजसेवी राजेश गुप्ता , आयोजक छोटे लाल राजभर , सभासद घूरा राजभर , प्रेम राजभर , जयराम , सोमेश्वर राजभर आदि शामिल रहें ।
रिपोर्ट - पुनीत केशरी
No comments