Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

क्षेत्रीय विधायक ने किया प्राथमिक विद्यालय में कायाकल्प योजना का शुभारंभ



सिकन्दरपुर(बलिया) विधानसभा क्षेत्र के शिक्षा क्षेत्र पंदह अंतर्गत ग्राम सभा सहुलाई सहरोजा में स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कायाकल्प योजना के अंतर्गत विद्यालय मे भवन, टेबल ब्रेन्च सहित विभिन्न कार्यो का लोकार्पण शनिवार को क्षेत्रीय विधायक संजय यादव ने किया। इस दौरान विधायक ने विद्यालय में उपस्थित बच्चों से भी बात भी किया, तथा उन्हें मन लगाकर पढ़ने की नसीहत भी दी।
ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कायाकल्प योजना के अंतर्गत जर्जर हालत में पहुंच चुके विद्यालयों का इस योजना के तहत नवीनीकरण व दुरुस्तीकरण का कार्य किया जा रहा है। इसके बाद विधायक ने ग्राम पंचायत पुर में भी विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण किया व ग्रामसभा पुर में स्थित माँ भवानी के प्रांगण में रैन बसेरा के निर्माण कार्य करने हेतु भूमि पूजन भी किया।
लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से प्रधानाध्यापक जय बहादुर यादव, प्रधान प्रतिनिधि मनीष सिंह, ओमप्रकाश यादव, अनिल पांडेय, मोहन गुप्ता, शोभन राजभर, भोला सिंह व रजिन्द्र सिंह आदि मौजूद रहें।


रिपोर्ट-हेमंत राय

No comments